Reet Final Answer Key 2025 : रीट अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने की तिथि घोषित

Reet Final Answer Key 2025 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की प्रोविजन आंसर की 25 मार्च को जारी की गई। ऑनलाइन आपत्तियाँ 31 मार्च तक स्वीकार की जा रही है। इसके बाद बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी (Final Key ) जारी की जाएगी। अंतिम उत्तरकुंजी के पश्चात बोर्ड द्वारा REET RESULT जारी किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तरकुंजी अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी। बोर्ड ने OMR Sheet की स्कैनिंग कर लि गई है। अब बोर्ड रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम तैयार करने में जुटा हुआ है। बोर्ड द्वारा मई प्रथम सप्ताह तक रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।

Reet Bonus Marks 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी 25 मार्च को प्रोविजन आंसर की मे बोनस अंक दिए गए। क्योंकि इस बार बोर्ड ने अलग अलग प्रश्न पत्र में 5 प्रश्नों पर बोनस अंक दिए गए। वही सात प्रश्नों पर दो दो ऑप्शन सही माने गए। रीट लेवल प्रथम मे तीन प्रश्नों को हटाया गया। अंतिम उत्तरकुंजी में आंशिक परिवर्तन संभव है।

परीक्षार्थियों को किसी प्रश्न पर आपत्ति हो तो 31 मार्च तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है। उसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए प्रति प्रश्न 300 रुपये बोर्ड द्वारा निर्धारित किया गया। आपत्ति के लिए प्रामाणिक पुस्तक के प्रमाण आवश्यक है। आपत्ति बोर्ड द्वारा जारी मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न क्रमांक के अनुसार लगवानी होगी। मास्टर प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए है।

Reet Final Answer Key 2025

आरबीएसई ने रीट आंसर की 2025 मंगलवार 25 मार्च को जारी की गई। रीट आंसर की जारी करने के बाद बोर्ड द्वारा अब 31 मार्च तक आपत्तियाँ मांगी जा रही है। आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। उसके बाद बोर्ड द्वारा रीट 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा। रीट परिणाम के पश्चात आरएसएमएसएसबी द्वारा थर्ड ग्रैड टीचर का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

इस बार कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 20 हजार से अधिक पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा सकता है। इसमे लेवल प्रथम में महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। लेवल द्वितीय मे गत वर्ष की भांति आरक्षण प्रणाली लागू रहेगी। रीट मुख्य परीक्षा मे नकारात्मक अंक का भी प्रावधान रहेगा।

Reet Final Answer Key 2025 Download

आरबीएसई द्वारा जारी रीट फाइनल आंसर की निम्न स्टेप से देख सकते है –

❖ सबसे पहले रीट ऑफिसियल वेबसाईट reet2024.co.in पर जाए।

❖ यहाँ पर रीट – 2024 Final आन्सर की पर क्लिक करना होगा।

❖ फिर रीट – 2024 के रोल नंबर व जन्म तिथि अंकित करे।

❖ फिर चाही गई जानकारी प्रविष्ट करे।

❖ सभी सही सही जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।

❖ अंत में अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

6 thoughts on “Reet Final Answer Key 2025 : रीट अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने की तिथि घोषित”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top