Reet Scorecard 2025 for Level 1 and 2 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद अब फाइनल उत्तरकुंजी की तैयारी में लगे हुए है। क्योंकि 31 मार्च तक रीट पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र पर आपत्तियाँ दर्ज की गई । अब रीट की अंतिम उत्तरकुंजी 20 अप्रैल तक जारी की जाएगी।
बोर्ड द्वारा रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम मई के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह मे जारी किया जा सकता है। इस बार रीट प्रथम लेवल मे 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि रीट द्वितीय लेवल में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। उत्तरकुंजी के बाद अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे है क्योंकि परिणाम के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत विज्ञापन आने वाले है।
Reet Exam 2025 Highlight
Organization | Board of Secondary Education Rajasthan , Ajmer |
Name Of Post | Rajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET 2024) |
Notification Out | 11 December |
Apply Mode | Online |
Application Start | 16 December 2024 |
Last Date | 15 January 2025 |
Answer Key | 25 March 2025 |
Reet Result 2025 | May 2025 |
Reet Full Form | Rajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET) |
Category | Reet Result 2025 Scorecard Download |
उत्तरकुंजी से इतने मिले बोनस अंक
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी 25 मार्च को प्रोविजनल आंसर की मे बोनस अंक दिए गए। क्योंकि इस बार बोर्ड ने अलग अलग प्रश्न पत्र में 5 प्रश्नों पर बोनस अंक दिए गए। वही सात प्रश्नों पर दो दो ऑप्शन सही माने गए। रीट लेवल प्रथम मे तीन प्रश्नों को हटाया गया। अंतिम उत्तरकुंजी में आंशिक परिवर्तन संभव है।
रीट पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 90 अंक लाना अनिवार्य है। अलग अलग श्रेणी को आरक्षण का लाभ भी दे होगा। रीट पात्रता परीक्षा की वैद्यता आजीवन कर दी गई है। जिससे अभ्यर्थियों को बार बार परीक्षा देने का झंझट नहीं रहेगा।
Reet Final Answer Key
आरबीएसई ने रीट आंसर की 2025 मंगलवार 25 मार्च को जारी की गई। रीट आंसर की जारी करने के बाद बोर्ड द्वारा 31 मार्च तक आपत्तियाँ मांगी गई। आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। रीट पात्रता परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी 20 अप्रैल के आस पास जारी की जाएगी। उसके बाद बोर्ड द्वारा रीट 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा। रीट परिणाम के पश्चात आरएसएमएसएसबी द्वारा थर्ड ग्रैड टीचर का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
रीट मुख्य परीक्षा में इस बार महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। रीट मुख्य परीक्षा में पाठ्यक्रम पिछली बार वाला समान रहने वाला है। इसमे राजस्थान सामान्य ज्ञान के अलावा गणित, हिन्दी , अंग्रेजी व मनोविज्ञान का पार्ट साथ रहेगा।
How to Dawnload Reet Scorecard 2025
आरबीएसई द्वारा जारी रीट स्कोर कार्ड निम्न स्टेप से देख सकते है –
❖ सबसे पहले रीट ऑफिसियल वेबसाईट reet2024.co.in पर जाए।
❖ यहाँ पर रीट – 2024 Scorecard पर क्लिक करना होगा।
❖ फिर रीट – 2024 के रोल नंबर व जन्म तिथि अंकित करे।
❖ फिर चाही गई जानकारी प्रविष्ट करे।
❖ सभी सही सही जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
❖ अंत में अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
FAQs
रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम कब तक आ सकता है ?
रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम मई के प्रथम या द्वितीय संताह तक आ सकता है।
रीट पात्रता परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी कब तक आएगी?
रीट अंतिम उत्तरकुंजी 20 अप्रैल तक आने की संभावना है।
Reet exam
January me
Reet
Rampura bhatiyan
Reet level 1
Reet level 1 ka result
May 1st week
Leave 2
Reet
Reet L1
Secor reet level 2